धर्मांतरण कराकर दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे निकाह करने को लेकर चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर लड़की के पिता राम बालक रविदास ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया था। यह मामला दो समुदाय से जुड़ कर काफी तुल दे रही थी, लेकिन इसमें लड़की बरामद होने के बाद एक नया मोड़ आ गया है। बुधवार को परिजनों के द्वारा चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराने को लेकर घंटों मशक्कत के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के निर्देश पर कांड संख्या 62/21 दर्ज कराया गया था। और एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के द्वारा परिजनों को 24 घंटों के अंदर लड़की को बरामद करने का आश्वासन भी मिला था। अब इसे पुलिसिया दबाव कहें या दो समुदाय का रंग । तुल पकडते देख गांव के उतर बहियार में लाकर छोड दी गई। ग्रामीणों के सूचना पर चंद्रदीप पुलिस गांव जाकर अगवा की गयी दलित नाबालिग लड़की को बरामद कर थाना लाई। बरामद लड़की के बयान से दो संप्रदाय बीच तुल पकडती इस मामले और प्रेम प्रसंग का रंग चढ़ने लगा है।
लड़की बताती हैं कि, हमारे मर्जी के खिलाफ शेखपुरा जिला के धनकौल गांव में कुछ दिन पूर्व मेरी शादी जबरन परिजनों के द्वारा दबाव देकर करा दिया गया था। बताया यह भी जाता है कि लड़की की गांव से ही एक लड़का मो. पप्पू खान के साथ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रसंग का प्रतीत होता है। ग्रामीणों के सहयोग से लडकी बरामद कर ली गयी है। कोर्ट में लड़की के बयान कराने व मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए भेजा गया है। लड़की के बयान के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Police, #GidhaurDotCom