Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

 


Chakai / चकाई (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत गौरीडीह गांव में स्थित नव निर्मित काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा यात्रा निकाला गया। नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गुरुवार को भव्य कलशयात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। गुरुवार की सुबह की 51 संख्या में कुँवारी कन्याओं , महिलाएं पुरुष एवं बच्चे गाजे बाजे के साथ आयोजित कलश यात्रा में शामिल होकर गौरीडीह गांव स्थित नदी पहुंची। विद्वान पुरोहित के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने कलश में जल भरकर पूरे गौरीडीह का परिभ्रमण किया। जहां आचार्य कैलाश आनन्द पांडेय एवं उमेश चंद्र दुबे के द्वारा पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना करके नवनिर्मित काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधिवत पूजन प्रारंभ हुआ। काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आसपास गांव के श्रद्धालुओ ने भी बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर गुलशन कुमार,


गणेश पांडेय,निशिकांत पांडेय,बिंदेश्वरी पांडेय, अविनाश पांडेय, मंगल आनंद पांडेय, अनिल पांडेय, सुभाष पांडेय, कोकिल यादव, भुना यादव ,लीलामन यादव, पीताम्बर


यादव, मुन्ना दुबे, धीरेंद्र दुबे, 


चुन्ना कुमार दुबे, उधो महतो 


निर्मल यादव, किसून यादव, निरंजन यादव ,सुभाष यादव, कोकिल यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।



Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Chakai, #Religion, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ