Gidhaur/ गिद्धौर (अभिषेक) -
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी गति बढ़ा दी है । इसको लेकर विभाग द्वारा तय किए गए टारगेट को पूरा करने के लिए गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जागरूकता के अभाव में कभी कभी टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य को स्वास्थ्य विभाग नहीं भेद पाती। ऐसे में गुरुवार को केयर इंडिया के कर्मी, व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार के देखरेख में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के केतरु नवादा में 30, रतनपुर में 20, गेनाडीह में 20, गिद्धौर पीएचसी प्रांगण में 10 लोगों को प्रेरित करते हुए कुल 80 लोगों को कोविड का टीका दिया गया । वहीं, कई घरों में जाकर डोर टू डोर टीकाकरण के लिए जागरूकता सन्देश दिया जा रहा है।
इधर, स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन दौरान लोगों को कोविड नियमों के अक्षरशः पालन करने की अपील की है।