Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के खैरा बाजार से 17 वर्षीय नाबालिक लड़की और एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़का अपने घर से लापता हो गए, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर उसके ढूंढने की गुहार लगाई है। इसे लेकर अपने दिए आवेदन में खैरा बाजार निवासी मुन्ना पंडित ने बताया कि बीते दिनों मेरी बेटी घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। देर शाम जब वह घर नहीं आई और मैं मजदूरी करके वापस लौटा तब उसे घर में नहीं देखा मैंने उसे खोजना प्रारंभ किया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ अता पता नहीं चल सका। जब मैंने काफी खोजबीन की तब उसके श्रृंगार बॉक्स में दो मोबाइल नंबर मिला। हालांकि उनसे बात करने पर भी मुझे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। ना तो अब तक मुझे अपनी बेटी की कोई सूचना मिली है ना ही वह वापस आई है। उसने अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। जबकि दूसरी तरफ खैरा बाजार निवासी राजेंद्र मोदी ने भी स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। उसने बताया कि मेरा बेटा पप्पू कुमार सुबह 4:00 बजे सोकर उठा और शौच के लिए जाने का बोल कर घर से बाहर निकल गया। काफी देर तक जब मेरा पुत्र वापस नहीं आया तब पूरा परिवार चिंतित हो गया और सुबह से ही हमने उसकी काफी खोजबीन प्रारंभ कर दी। हमने अपने सारे सगे संबंधियों के यहां छानबीन की पूछताछ की पर पप्पू का कुछ भी पता नहीं चल। सका उसने भी अपने पुत्र को ढूंढने की गुहार लगाई है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom