लक्ष्मीपुर : सीएसपी संचालक से लैपटॉप सहित ढाई लाख़ रूपये से ऊपर की लूट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 4 जून 2021

लक्ष्मीपुर : सीएसपी संचालक से लैपटॉप सहित ढाई लाख़ रूपये से ऊपर की लूट

1000898411

 

images+%252835%2529

Lakshmipur /लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क) :- थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी चट्टीखिलार मुख्य मार्ग में मंगरार मोड के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लेपटॉप सहित ढाई लाख रुपये से ऊपर लूट लिए। अपराधी एक सफेद रंग के बोलेरो से आए हुए थे। अपराधी तीन की संख्या में थे सभी का मुँह ढका हुआ था। उक्त वारदात तब हुई जब सीएसपी संचालक अपनी मोटरसाइकिल से मंगरार स्थित अपने सीएसपी केंद्र पर जा रहा था। सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के घोरलाही गांव निवासी लक्षमण यादव के पुत्र राजीव कुमार बतलाया गया। अपराधी लूट का अंजाम देकर बोलेरो लेकर चट्टीखिलार की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मंगरार से आए कुछ ग्रामीणों ने बेलहर तक उक्त बोलेरो का पीछा किया लेकिन अपराधी भागने मे सफल रहे। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन मे जुट गईं। बताया जाता है कि पीड़ित राजीव कुमार मंगरार गांव में एसबीआई का सीएसपी चलाता है। एक दिन पूर्व वह लक्ष्मीपुर स्थित सीएसपी की मुख्य शाखा एसबीआई से ढाई लाख़ रूपये की निकासी अगले दिन बुधवार को सीएसपी के ग्राहकों के बीच वितरित करने के लिए किया था. बैंक से पैसा लेकर आने मे देर हो जाने की वजह से वह मंगरार स्थित सीएसपी की शाखा न जाकर अपने घर घोरलाही चला गया था. अगले दिन उक्त मोटी राशि लेकर अपने घर से सीएसपी जा रहे थे कि मंगरार मोड़ के पास घटना घट गई. इस वावत सीएसपी संचालक ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।



Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Lakshmipur, #Crime, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -