खैरा : जरूरतमंद लोगों के बीच SSB ने किया राहत सामग्री का वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 29 मई 2021

खैरा : जरूरतमंद लोगों के बीच SSB ने किया राहत सामग्री का वितरण

Khaira/ खैरा ( प्रहलाद कुमार) - 

अति नक्सल प्रभावित  हरखांड पंचायत के सिरसिया गांव में शनिवार को 16 बीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर ई समवाय रजला जन्मस्थान के सहायक कमांडेंट  श्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण नक्सल प्रभावित इलाकों के लोग मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं। उनके समक्ष विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके तहत एसएसबी के द्वारा लोगों के बीच राहत सामग्री के तौर पर चावल, दाल, साबुन आदि चीजों का वितरण किया जा रहा है । साथ ही साथ लोगों से उन्होंने अपील किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वे  अपने अपने घरों में  रहे। आपके सुख दुख में हमलोग हमेशा खड़ा हैं । कंपनी कमांडर बलवंत सिंह वर्मा ने कहा कि कोरोना  महामारी से बचने के लिए हाथों को बार-बार धोये, हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बेवजह घरों से ना निकले। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि समाज की मुख्यधारा से भटके हुए लोगों को वापस समाज से जुड़ने की भी उन्होंने अपील की है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha


Post Top Ad -