अलीगंज : शिविर लगाकर लोगों को दिया गया वैक्सीन, - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 29 May 2021

अलीगंज : शिविर लगाकर लोगों को दिया गया वैक्सीन,

 


Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार के निर्देश पर चलंत टीकाकरण दल के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला और पुरुषों के वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा है। कोरोना से जंग जीतने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह से कमर कस चुका है। प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन दिया जा रहा है। इसके कारण कारण वैकसीनेशन व लाकॅडाउन के नियमों का शत प्रतिशत पालन लोग कर रहे हैं।जिससे संक्रमितो की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। शुक्रवार को अलीगंज प्रखंड के पलसा खुर्द गांव मे कैंप लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा वैक्सीनेशन किया गया।जिसमें मस्जिद के इमाम साहब के द्वारा सबसे पहले वैक्सीन लेकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मो शमशीर मल्लिक ने बताया कि गांव में वैक्सीनेशन को लेकर कुछ भ्रान्तियाँ फैला दिया गया था।जहां कुछ जगहों वैक्सीन लेने से ग्रामीण इन्कार कर रहे थे।तभी बीडीओ व स्वास्थ्य कर्मियों ने पलसा खुर्द गांव पहुंच कर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना से जंग जीतने के लिए सभी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Aliganj, #Vaccination, #GidhaurDotCom



Post Top Ad