Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई SDO प्रतिभा रानी बोली, जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए सजग


 Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी द्वारा जमुई प्रखंड के प्रतापपुर में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम से कम करने हेतु जमुई जिले के जिलेवासियों एवं ग्रामवासियों के कोविड-19 टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और ट्रैकिंग का कार्य अनवरत जारी है। जिले के सभी प्रखंडों में आज कुल 2399 व्यक्तियों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें एंटीजन टेस्ट में सिर्फ एक पॉजिटिव रिपोर्ट पाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार लोगों के सतर्क होने,मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कम हुई है। इसी प्रकार के व्यवहार को अपनाकर हम अपने जिले को कोरोना वायरस के चंगुल से पूर्णतया मुक्त कर सकते हैं।राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्रभावी लॉकडाउन के दौर में जमुई जिले के सभी प्रखंडों में निराश्रित, निशक्त एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिले में संचालित सभी सामुदायिक रसोई का निरीक्षण जिला स्तरीय पदाधिकारियों को द्वारा लगातार किया जा रहा है।चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में रहने के निर्देश दिया है। मौके पर अंचलाधिकारी जमुई दीपक कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Jamui, #Administration, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ