ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में बारिश से मूँग व प्याज फसल को नुकसान, किसानों के अरमान पर फिरा पानी


Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- चक्रवाती तुफान व बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। एक ओर जहां लोगों को लाकडाउन से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अचानक बेमौसम बारिश व तुफान ने किसानों के सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया है। तीन दिनों से प्रखंड क्षेत्र में लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश व तेज हवा से खेतों में लगे प्याज व मूँग फसल में भारी नुकसान हुआ है। किसान धर्मेद्र कुशवाहा, किसान नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी, किसान ब्रह्मदेव सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, रत्न यादव, मनोज यादव, सिंघेश्वर महतो सहित दर्जनो किसानों ने बताया बेमौसम बारिश व हवा ने गर्मा फसल मूँग में भारी नुकसान होने का अनुमान है और इस बारिश से सब्जी की फसल भी बर्बाद होकर रह जाएगी।क्योंकि अभी का बारिश गर्मा फसल के लिए विष के समान है। किसानों ने बताया कि मूँग व प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने इस लाकडाउन में भी आर्थिक तंगी के बावजूद कर्ज लेकर मूँग का महंगा बीज खरीद कर अपने खेतों में लगाया था, जिसे बेमौसम बारिश व हवा ने बर्बाद कर किसानों के सारे अरमानों पर पानी फेर कर रख दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ