LAKSHMIPUR / लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड मुख्यालय स्थित भगत पेट्रोल पम्प के पास शनिवार को सुबह के करीब नौ बजे ट्रक पर त्रिपाल बांघने के दौरान ट्रक ड्राइवर खीरभोजना निवासी कंकय यादव(36 वर्ष) की नीचे गिर कर मौत हो गई। जिसके पश्चात उसके परिजन कंकय यादव को आनन-फानन में अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।तत्पश्चात परिजनों ने करीब 11 बजे पूर्वाह्न को एनएच-333 पर शव को रखकर जमुई खड़गपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने घटनास्थल पर एसआई विपिन कुमार राय व एएसआई जयप्रकाश यादव को दल बल के साथ घटना स्थल पर भेजा।घटना स्थल पर पहुँच कर एसआई विपिन कुमार राय व एएसआई जयप्रकाश यादव ने पीडित परिवार को समझने बुझाने की भरसक कोशिश किया।लेकिन पीडित परिवार के लोगों ने किसी की एक ना सुनी।स्थिति को देखते हुए एसआई विपिन कुमार राय ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित को दिया।दूरभाष पर ही थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने पीडित परिवार के मुखिया से बातचीत कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।थानाध्यक्ष की बातों को मानकर मृतक के परिजन ने दो घंटे के बाद जाम को हटाया । इसके पश्चात एसआई विपिन कुमार राय व एएसआई जयप्रकाश यादव ने दल बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया।वहीं घटनास्थल पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं राजद नेता डा त्रिवेणी यादव भी पहुँचे और पीडित परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत और ढांढस दिया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Lakshmipur, #Accident, #GidhaurDotCom
Social Plugin