बरहट : माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 29 मई 2021

बरहट : माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क).:-

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर समग्र सेवा के द्वारा बरहट प्रखंड के भागलपुरा गांव में कोविड के सभी प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के किशोरियों को जागरूक करने के उद्देश्य से माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के गजियाजोर, भूदानपुरी निमियाडार , पाडो, बिशनपुर ,एवं भागलपुरा की किशोरियों ने भाग लिया। मौके पर  संस्था समन्वयक  वरुण कुमार सिंह ने बताया कि संस्था कोरोना संक्रमण के इस काल में  जिले के सुदूर गांव में लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। 


साथ बृद्ध,असहाय, दिव्यांग, गर्भवती माता ,धात्री माता जैसे अति जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन , साबुन ,मस्क , सेनेटाइजर, व स्वच्छता किट वितरण कर रही है । इस दौरान 626 परिवारों को सामग्री उपलब्ध कराकर सहयोग किया गया।ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों में माहवारी स्वच्छता को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां होती है, इनके बारे में उन्हें अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती है। संकोचवश वह परिवार या समाज के किसी अन्य लोगों से भी ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती है। जिसके कारण दिग्भ्रमित हो सकती हैं तथा माहवारी स्वच्छता की विशेष जानकारी नहीं होने के कारण वह अपनी देखभाल बेहतर तरीके से नहीं कर पाती हैं।परिणामस्वरूप किशोरियों में हीमोग्लोबिन की कमी तथा अन्य कई प्रकार के संक्रमण की संभावना रहती है।शादी के बाद मां बनने के समय तरह-तरह के व्यवधान उत्पन्न होते हैं। अतः किशोरियों को सुरक्षित कर ही स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सकता है। संस्था कार्यकर्ता काजल कुमारी ने किशोरियों को माहवारी आने से पूर्व की तैयारी, माहवारी के समय विशेष देखभाल तथा इस दौरान अतिरिक्त पौष्टिक युक्त खाद्य पदार्थ को अपने दैनिक आहार में शामिल करने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दिया। साथ ही साथ योग व व्यायाम करने का भी सलाह दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली 55 किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन देकर उन्हें उपयोग करने तथा उपयोग के बाद निस्तारण के बारे में भी जानकारी दिया गया। मौके पर संस्था के द्वारा संचालित होने वाले एफ़ईसी की  शिक्षिका तनुश्री, अनु कुमारी ,गीता कुमारी ,सरिता कुमारी तथा ममता कुमारी भी मौजूद थी।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Barahat, #GidhaurDotCom

Post Top Ad