Khaira /खैरा (प्रहलाद कुमार) :-
तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से शुक्रवार की देर रात गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर ताँती टोला गांव के स्वर्गीय बहादुर ताँती के पुत्र दिव्यांग प्रकाश ताँती का घर मूसलाधार बारिश से पूरा घर ढह गया। हालांकि इस दौरान मकान मालिक सहित उसके परिवार के अन्य लोग भाग्यशाली रहे कि वह इस घटना में बाल बाल सुरक्षित बच गए। इस घटना में गांव निवासी दिव्यांग प्रकाश ताती का घर पूरी तरह से ढह गया। बताते चलें कि दिव्य प्रकाश कच्चे मकान में अपने परिजनों के साथ रहता था, अब उसका घर ढह जाने से उसका परिवार सड़क पर आ गया है, तथा खुले आसमान के नीचे सोने को विवश है। पीड़ित परिवार के लोग अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सहायता किए जाने की मांग तथा मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है ।
Edited by : Abhishek Kr. Jha