ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार, कबूला जुर्म


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

जन्म स्थान से हुए मूर्ति चोरी मामले में खैरा पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। 
 जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गया जिले से उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआंव निवासी मुकेश पासवान के रूप में किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई है। पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार भी किया है और पूरी कहानी बताई है। पुलिस के समक्ष दिए अपने बयान में मुकेश पासवान ने अपने कई साथियों का नाम भी बताया है। पुलिस को दिए अपने बयान में गिरफ्तार मुकेश पासवान ने बताया कि मैं गाड़ी चलाने का काम करता था और स्थानीय महेश चौधरी के यहां मैं गाड़ी चलाता था। महेश चौधरी के कहने पर ही मैं इस गिरोह में शामिल हुआ था और इस अपराध की योजना बनाई गई थी। घटना के दिन हम लोग जन्म स्थान पहुंचे और मंदिर से मूर्ति की चोरी की। लेकिन पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण हम मूर्ति अपने साथ नहीं ले जा सके थे और उसे खेतों में फेंक कर भाग निकले थे। उसने बताया कि इसके बाद भी लगातार हम लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे थे तथा बीते दिनों मैं डेढ़ महीने के लिए एटीएम फ्रॉड के एक मामले में जेल भी गया था। उसने बताया कि महेश चौधरी भी अपराधिक प्रवृत्ति का ही है और वह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहता है। फिलहाल पुलिस उक्त गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ