Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : कम्युनिटी किचन में भोजन करने वाले पहले मंत्री बने सुमित सिंह, गुणवत्ता को परखा

Sono News/सोनो (विवेक कुमार सिंह) :-

 अति नक्सल प्रभावित जॉन कहे जाने वाले सोनो प्रखंड के चरकापत्थर में संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक किचन में गरीबों तथा जरूरतमंदों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच करने हेतु स्वयं केंद्र पर भोजन करने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पहुंचे।  


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के प्रयास से विभिन्न जगहों पर सामुदायिक किचन चलाने का प्रयास अब धरातल पर उतरने लगा है। ऐसे में भोजन की गुणवत्ता से गरीबों के स्वास्थ्य में भी सकारात्मक बदलाव देखा जा सकेगा। 


ज्ञात हो  बिहार सरकार के प्रयास से संचालित इस सामुदायिक किचन में स्वयं भोजन करने वाले वाले सुमित सिंह पहले मंत्री हैं।  कोरोना काल में अपने क्षेत्र के अलावे विकास के मूलभूत संरचना ऊपर भी मंत्री सुमित सिंह तत्परता से अग्रदूत की भूमिका निभा रहे हैं । इस मौके पर मंत्री श्री सिंह के साथ सोनो बीडीओ ममता प्रिया, सीओ अनिल चौबे के अलावा स्थानीय प्रशासन एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #LockDown, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ