गिद्धौर : गरीबों के पेट की ज्वाला बुझा रहा कम्युनिटी किचन, सीओ कर रही मॉनिटरिंग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 23 मई 2021

गिद्धौर : गरीबों के पेट की ज्वाला बुझा रहा कम्युनिटी किचन, सीओ कर रही मॉनिटरिंग

Gidhaur/ गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  गिद्धौर स्थित रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय व साईं सेंटर गिद्धौर (SAI Center Gidhaur)  के केम्पस में संचालित कम्यूनिटी किचन से गरीबों के पेट की ज्वाला बुझाने का सिलसिला जारी है। रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग भोजन कर संतुष्ट होकर जा रहे हैं।

बिहार सरकार के आदेश व जिला प्रशासन के देखरेख में संचालित इस कम्युनिटी किचन में रविवार को भी दर्जनों की संख्या में गरीब मजदूर भोजन करने पहुँचे।


कम्युनिटी किचन की मॉनिटरिंग कर रही   अंचल अधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि इस महामारी काल में गरीब तबके के लोग जिन्हें आर्थिक संकट के कारण दो वक्त की रोटी मुनासिब नही हो पा रहा था, उन्हें इस कम्युनिटी किचन से भरपेट व सन्तोषजनक भोजन मुहैया करायी जा रही है।  अंचलअधिकारी  सुश्री रीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महामारी काल में परेशानी झेल रहे गरीब गुरबों, ठेला चालक, रिक्शा चालक, मजदुरों को कम्यूनिटी किचन से पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने का यह सरकारी प्रयास अब रंग लाने लगा है। सीओ रीता कुमारी ने बताया कि गिद्धौर में संचालित उक्त कम्युनिटी किचन निर्धारित लॉक डाउन के समयकाल तक निरंतर जारी रहेगा।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Gidhaur, #LockDown, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -