Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर PHC में अत्याधुनिक पैथोलॉजी सुविधा के लिए पूर्व प्रमुख ने सांसद से की मांग, लिखा पत्र

 Gidhaur / गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक पैथोलॉजी एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गिद्धौर के पूर्व प्रमुख सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्रवण यादव ने सांसद चिराग पासवान से पत्राचार किया है।

पूर्व प्रमुख श्रवण यादव व प्रेषित पत्र

उन्होंने बताया है कि जमुई जिला का कोविड-19 उपचार केंद्र सरकार की ओर से उक्त स्वास्थ्य केन्द्र को ही सौंपा गया है।  ऐसे में सदर अस्पताल जमुई से सामान्य बीमार मरीजों को भी समुचित उपचार और ऑक्सीजन हेतु गिद्धौर के इसी अस्पताल में भेजा जाता रहा है, परंतु गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य पैथोलॉजी की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे जांच को लेकर मरीजों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है।  उन्होंने बताया है कि भवन एवं भूमि समुचित मात्रा में उपलब्ध है।  पूर्व प्रमुख श्री यादव ने सांसद से अनुरोध करते हुए कहा है कि 1 वर्ष की पूर्ण सांसद निधि द्वारा रोगी कल्याण समिति को राशि मुहैया कराकर यह सुविधा प्रदान की जाए, जिससे जिले के बीमार व्यक्तियों के उपचार एवं कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अत्याधुनिक पैथोलॉजी जैसे एक्स-रे, ईसीजी, सीटी स्कैन एवं एक एंबुलेंस की व्यवस्था सांसद निधि से की जाए ताकि रोगियों को समुचित सुविधा प्राप्त हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ