इनके निधन से शिक्षा, आध्यात्म और कला के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निधन से जमुई जिले ने एक महान साधक, गंभीर शिक्षाविद और साहित्यिक साधना पुरूष को खो दिया। उनके निधन पर गिधौरिया बोली के रचनाकार ज्योतींद्र मिश्र, गायक भवानी पांडेय, पगडंडी जमुई के अध्यक्ष डॉ. रवीश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुशान्त साईं सुन्दरम ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
Social Plugin