ALIGANJ NEWS / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
सरकार इस कोरोना काल में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं राशन कार्ड धारियों को एक महीने की मुफ्त अनाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है,लेकिन जिले के अलीगंज प्रखंड के कोलहाना पंचायत के वारा गांव के ग्रामीणों ने एसडीओ जमुई को लिखित आवेदन देकर डीलर रामाशीष सिंह के द्वारा राशन वितरण में डीलर के द्वारा मनमानी करने व पैसे लेने के बाद अनाज दिये जाने की शिकायत की है। जबकि राज्य व केन्द्र सरकार ने इस महामारी कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी कार्डधारियों को प्रति यूनिट 6 किलो चावल व 4 किलो गेहूं यानि 10 किलो एक महीने की मुफ्त अनाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। लेकिन वारा गांव के डीलर रामाशीष सिंह के द्वारा अवैध रूप पैसे लेकर राशन वितरण किया जा रहा है।ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीओ प्रतिभा रानी ने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार को शिकायत को जांच करने का निर्देश दिया है। शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने वारा गांव पहुंचकर कार्डधारियों से पूछताछ की। जांच करने के बाद आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत सत्य पाया गया है। उन्होंने बताया कि डीलर रामाशीष सिंह के द्वारा मुफ्त वितरण करने वाले राशन में अवैध राशि की उगाही कर राशन वितरण में मनमानी व लापरवाही किये जाने की शिकायत सही पाया गया है। जांच रिपोर्ट एसडीओ को सौंप दी गई है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Administration, #GidhaurDotCom