Aliganj News / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
अलीगंज प्रखंड के सोनखार गांव में एक महिला घर में घुसकर पांच लोगों ने बदसलूकी एवं मारपीट कर कपड़े फाडने व जान से मारने की धमकी देने की मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार, सोनखार गांव निवासी सोना देवी पति नंदू पंडित ने चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडिता ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 7 बजे अपने घर में खाना बना रही थी तभी गांव के ही गिरजा तांती,शंभु तांती सहित पांच लोग लाठी डंडे व धार दार हसुली,खंती तथा लोहे के रड लिये गाली गलौज करते हुए सभी घर के दरवाजे में धक्का देकर घुस गया। महिला के साथ बदसलूकी कर कपड़े फाड दिया। सभी लोग मिलकर महिला को नग्न करने का प्रयास किया। उक्त सभी लोगों ने लात घुसा से मारपीट कर परिवार सहित उठा लेने व जान मारने की धमकी देने लगा। जब वे सभी बदसलूकी करने लगा तो चिल्लाने पर गोतनी व आसपास के लोग दौड़े तब वे सभी लोग भाग निकला। पीडित महिला ने बताया कि वे सभी लोग शनिवार की रात भी घर पर चढ़कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया था। पीडिता ने बताया कि वे सभी काफी मन बढु व असामाजिक तत्व का आदमी है।जो कभी भी मुझे तथा मेरे परिवार के सदस्यों को खतरा कर सकता है। पीडिता ने चंद्रदीप थाना,पुलिस अधीक्षक जमूई को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर, घटना के बाद पीडिता परिवार सहित भयभीत व दहशत में हैं।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Crime, #GidhaurDotCom
Social Plugin