Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार की सुबह में एक मोटरसाइकिल वाहन से 19 बोतल इंपीरियल ब्लू 375 एम एल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गोपालपुर के समीप एक मोटरसाइकिल पर एक कार्टून में शराब लेकर तीसरी से खैरा की ओर जा रहा था कि गुप्त सूचना के आधार पर एक हीरो पेंशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका नम्बर जे एच् 11 कयू 6510 एवं दो व्यक्ति को शराब के साथ बरामद किया है। श्री पासवान ने कहा कि पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और
मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई, तब उसमें से इंपीरियल ब्लू का 19 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गरही पंचायत के डुमरोजोर गांव के बिनोद कुमार एवं रोहित कुमार बताया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया ।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Crime, #GidhaurDotCom