Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक दर्जन लोग घायल

 


Sikandra / सिकन्दरा (न्यूज़ डेस्क) :- सिकंदरा- एनएच 333ए सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर बाराबांध गांव के समीप रविवार को ओवरटेक के दौरान दो ऑटो के आपस में टकरा जाने से एक नवजात बच्चा व एक महिला की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. जहां से बेहतर उपचार के लिए दो लोगों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी एक ऑटो सिकंदरा से जमुई जा रही थी. इसी दौरान पैसेंजर बैठाने को लेकर दूर से ही ओवरटेक करते आ रहे एक अन्य ऑटो से पैसेंजर से भरी ऑटो टकरा गयी. टक्कर के बाद दोनों ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में महतपुर गांव निवासी बसमतिया देवी पति पैरु रजक (50) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो पर सवार एक नवजात समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे, जो रविवार की सुबह ही जन्म लिए एक नवजात बच्चे का इलाज करवाने अलीगंज प्रखंड के महतपुर गांव से जमुई जा रहे थे. घायलों में नवजात समेत महतपुर गांव निवासी पैरू रजक, नरसिंह रजक, बुधन रजक, आशा देवी पति नरसिंह रजक, नीम नवादा जमुई निवासी सनोज ठाकुर पिता बच्चू ठाकुर, सीता देवी पति सनोज ठाकुर, डूंडो गांव निवासी सुनील ठाकुर, सबलबीघा गांव निवासी यशोदा देवी पति भारती रजक, बालाडीह गांव निवासी चंद्रिका यादव, हलसी थाना क्षेत्र के बिल्लो गांव निवासी पिता-पुत्र फटिक साव व पवन कुमार शामिल थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी. इस दौरान लगभग आधा घंटे तक दुर्घटना में घायल लोग मौके पर तड़पते रहे. जिसके बाद घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुनील ठाकुर व सीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के मुताबिक पैसेंजर बैठाने को लेकर सिकंदरा चौक पर ही दोनों ऑटो चालकों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा होने के बाद सिकंदरा चौक से ही दोनों ऑटो चालक पैसेंजर बैठाने को लेकर एक दूसरे को ओवरटेक करते हुए तेज गति से जा रहे थे. इसी ओवरटेक के दौरान दोनों ऑटो की आपस में भिड़ंत हो गयी और कुछ देर पहले ही जन्म लेने वाले नवजात समेत दो लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sikandra, #Accident, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ