Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : भीषण आंधी-बारिश में गिरा दुर्गा मंदिर के पीछे का नीम का पेड़

गिद्धौर/जमुई | सुशांत : बीते 5 मई की देर शाम आये भीषण आंधी-बारिश में गिद्धौर के दुर्गा मंदिर के पीछे अवस्थित नीम का पेड़ गिरकर धराशायी हो गया. उक्त नीम के पेड़ के नीचे ही शीतला माता का चबूतरा बना है. जहाँ प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा करते हैं.

बता दें कि 5 मई को दोपहर बाद मौसम का मिज़ाज अचानक ही बदला और तेज आंधी-बारिश हुई. इसी में गिद्धौर के अतिप्राचीन दुर्गा मंदिर के पीछे का नीम पेड़ गिर गया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुई है.

नीम का यह पेड़ बहुत पुराना बताया जाता है. इसकी शाखों पर अनगिनत पक्षियों के घोंसले थे. दुर्गा पूजा के समय इसपर भी रंगीन बल्बों की झालर लगाई जाती थी. राहगीर इस पेड़ की छांव में बैठकर सुस्ताते थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ