Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर बाजार स्थित एक कॉम्प्लेक्स को सीओ ने किया सील, दिखाई सख्ती

Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- एक ओर जहां कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर निर्धारित समय पर दुकानों को खोलने के सरकारी दिशा निर्देश जारी किये गए हैं वहीं, इसके अनुपालन करवाने को लेकर स्थानीय प्रसासन भी सख्त दिख रही है।  

गिद्धौर बाजार स्थित मेहता कॉम्प्लेक्स। ◆ gidhaur.com

इसी क्रम में बुधवार की सुबह अंचल अधिकारी रीता कुमारी द्वारा गिद्धौर बाजार निरीक्षण के क्रम में मेहता कॉम्प्लेक्स में संचालित दुकान में प्रशासनिक आदेश की अनदेखी करने पर उसे सील कर दिया गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के सख्ती से पालन कराने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर अंचलाधिकारी सुश्री रीता कुमारी के साथ अंचल कर्मी रतन सिंह, राजस्व पदाधिकारी पंकज सिंह सहित होमगार्ड के जवान मौके पर मौजूद थे।

सील किया गया कॉम्प्लेक्स का मुख्य द्वार  ◆ gidhaur.com

 इधर, सीओ के इस सख्ती के बाद कॉम्प्लेक्स में अपनी दुकान संचालित कर रहे दुकानदारों ने बताया कि सरकार द्वारा तय समय सीमा पर खुलने वाले खाद्य सामग्री की दुकान भी इससे प्रभावित हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ