झाझा : रेफरल अस्पताल के प्रबंधक बोले - कोरोना महामारी में करें सामर्थ्यानुसार सहयोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 22 May 2021

झाझा : रेफरल अस्पताल के प्रबंधक बोले - कोरोना महामारी में करें सामर्थ्यानुसार सहयोग

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui) | सोनू कुमार [Edited by: Shubham Mishra] : विश्वव्यापी कालरूपी कोरोना का कहर इन दिनों ज़ारी है। जिसमें,अपने भी अपनों को मदद करने से मुकर रहे हैं, वहीं जिले के झाझा निवासी समाजसेवी सह जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव द्वारा झाझा स्टेशन परिसर में असहाय एवं वंचितों को प्रत्येक दिन संध्या में भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
वहीं इस मौके पर उपस्थित होकर रेफरल अस्पताल झाझा के प्रबंधक गजेन्द्र कुमार ने भी झाझा स्टेशन के परिसर में आकर वंचितों को खाना परोस कर खिलाया, साथ ही साथ विनोद यादव के पहल की प्रशंसा करते हुए समाज के लोगों से इस महामारी के समय में असहाय एवं वंचितों को अपने सामर्थ्यानुसार मदद करने की अपील की।वहीं क्षेत्र के भद्रजनों द्वारा भी उक्त समाजसेवी के पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।इस अवसर पर जन संघर्ष मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Post Top Ad