सभी बुराई से करें तौबा
सुबह नमाजे फर्ज का समय शुरू होते ही संध्याकालीन सूर्य डूबने तक खाने, पीने, बीड़ी सिगरेट, तंबाकू, धूम्रपान सेवन करने के अलावा हर बुरे काम से परहेज करने का नाम रोजा है। इस संबंध में कहते है कि रोजे की हालत में झूठ बोलना, किसी पर अत्याचार करना, चुगलखोरी, गाली-गलौज, मारपीट, शराब पीना, जुआ व तासबाजी करना, जानबूझ कर खाना-पीना, धुम्रपान का सेवन करना, गंदी चलचित्र को देखना, बुरे कामों में शामिल होने से रोजा बरबाद हो जाता है। इनसे बचने का हुक्म हमें अल्लाह के रसूल ने दिया है। रोजा रख कर प्रतिदिन रोजेदार को ससमय नमाज पढ़ना एवं कुरानशरीफ की तिलावत करना इबादत है। साथ ही इफ्तार के वक्त एक साथ रोजा करना चाहिए। गरीब नि:सहाय यतीमों को हर संभव मदद करना चाहिए। रात में नमाजे एशा के फर्ज के बाद एक साथ 20 रकत तरावीह पढ़ना सुन्नत है। इस माह की फर्ज नमाज का सवाब 70 फर्ज नमाज के बराबर सवाब मिलता है।
रोजा नहीं रखनेवाले के लिए हुक्मजो व्यक्ति इस महीने में जानबुझ कर रोजा नहीं रखता तथा इसका एहतेराम नहीं करता है, अल्लाह और उसके रसूल उनसे सख्त नाराज होते है। नबी ने फरमाया कि रमजान जैसे पवित्र महीने का एहतेराम न करनेवाला व्यक्ति परेशान व बरबाद हो जायेगा। बुढ़ापा, लाचारी, बीमारी के कारण रोजा नहीं रखने पर एक रोजे के लिए दिन भर के खाने का अनाज गरीबों में बांटे। जानबुझ कर रोजा नहीं रखने वालों को लगातार 60 दिनों तक एक रोजे के बदले गरीबों को भोजन कराएं या लगातार खुद 60 दिनों तक बतौर जुर्माना रोजा रखें, यह अल्लाह का हुक्म है। रोजेदारों को ईद के चांद को दिखने से पहले सदका-ए-फितर अदा करना जरूरी है। अन्यथा रोजा जमीनों आसमान के बीच लटका रहता है।
Social Plugin