Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिले में जारी है हरियाली फैलाने का कारवां, 281वीं यात्रा हुई पूरी

Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

जिले की धरा पर हरियाली के बीज बोने का कारवां 281वां सप्ताह भी जारी रहा। साईकिल यात्रा एक विचार की टीम रविवार को 281वीं यात्रा जारी रखते हुए सदर प्रखण्ड से निकलकर सिरचन्द नवादा पहुँची और लगभग 3 दर्जन पौधों का रोपण कर लोगो को पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई से उत्पन्न हो रही समस्या पर जागरूक किया ।


इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे सदस्य अजीत कुमार ने बताया कि वाणिज्यिक या निजी प्रयोग हेतु वनों की कटाई भी जलवायु परिवर्तन का बड़ा कारक है। वर्तमान समय में जिस तरह से वृक्षों की कटाई की जा रही हैं वह काफी चिंतनीय है, क्योंकि पेड़ वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने वाले प्राकृतिक यंत्र के रूप में कार्य करते हैं और उनकी समाप्ति के साथ हम वह प्राकृतिक यंत्र भी खो देंगे।

वहीँ, मौके पर उपस्थित संजय सिंह, नूतन सिंह, आकाश कुमार, युवराज, लड्डू, संदीप कुमार, बिटटू कुमार,  राजेश महतो समेत दर्जनों ग्रामीणों से सदस्य कुंदन सिन्हा ने अपनी इस पृथ्वी को बचाने के लिए पौधरोपण करने की अपील की है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Jamui, #Plantation, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ