Gidhaur / गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने लॉर्ड मिंटो टावर चौक के समीप आने जाने वाले राहगीरों का कोरोना टेस्ट किया। मंगलवार दोपहर लगभग 3 घंटे तक लगातार पीएचसी की टीम राहगीरों से उनका सैंपल कलेक्ट करती रही। हालांकि उक्त जांच में कोई भी कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं पाया गया। वहीं, कोविड टेस्ट को फजीहत समझकर कई लोग बच-बचाव के जाँचस्थल से निकल पड़े।
![]() |
जांच स्थल पर मौजूद करते बीसीएम, पुलिस बल व स्वास्थ्यकर्मी ◆ gidhaur.com |
इधर, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सह नोडल पदाधिकारी निधि कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि गिद्धौर-जमुई में आने-जाने वाले लोगों का मंगलवार दोपहर को मेडिकल टीम के द्वारा कोरोना का टेस्ट करवाया गया। इस दौरान कुल एक सौ लोगों का एंटीजन किट के माध्यम से जांच किया गया, जिसमें सभी लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं। राहगीरों को रोककर जांच स्थल पर लाने में गिद्धौर थाना के पुलिस बल ने अग्रणी भूमिका निभाई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के इस पहल से हड़क कई वाहन चालक रास्ता बदल कर अपने गंतव्य को जाते नजर आए।