झाझा : जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा सिमरासोत गांव में जरूरतमंदों के बीच किया गया भोजन व मास्क का वितरण

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui) | सोनू कुमार [Edited by: Aprajita] : झाझा के व्यापारियों के सहयोग से लगातार पांचवे दिन शुक्रवार को कोरोना महामारी को देखते हुए हथिया पंचायत के सिमरासोत गांव के मांझी टोला में 150 भोजन पैकेट, मास्क एवं बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया।
चैम्बर के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह एवं महासचिव पिंटू झा ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के व्यापारियों के आर्थिक सहयोग से चलने वाला यह राहत कार्य अभी जारी रहेगा। इस दौरान लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव एवं वैक्सीनेशन से होने वाले फायदे की भी जानकारी दी गयी। मौके पर संतोष वर्णवाल, मोती सिंघानिया, टिल्लू बंका, डिसकी गुप्ता, मुकेश कुमार, प्रशांत सुल्तानिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Promo

Header Ads