Khaira News / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- विशनपुर पंचायत ने कुरबाटांड गांव में रविवार की सुबह जमीन में शौचालय बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो व्यक्ति एवं एक महिला घायल हो गई। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में किया जा रहा है। घायल संजय रविदास द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर 7 लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि रविवार की सुबह शंभू रविदास एवं उदय रविदास मेरी जमीन में शौचालय का निर्माण जबरदस्ती कर रहा था। जब इसका विरोध किया तो यह सभी लोग गाली गलौज करते हुये मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें मैं घायल हो गया बीच-बचाव करने आए मेरी पत्नी इंदु देवी तथा मेरे भाई छोटेलाल रविदास को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Crime, #GidhaurDot Com