गिद्धौर : सौरभ दास के निधनोप्रांत सेवा गांव में पसरा मातम, परिजनों से मिले गौरव सिंह राठौड़

 



【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- लंबे समय से जिंदगी और मौत के बीच अपने सांसे जुटा रहा 16 वर्षीय बालक सौरभ दास ने रविवार को दम तोड़ दिया। गिद्धौर प्रखण्ड के सेवा गांव निवासी 16 वर्षीय सौरभ दास के असामयिक निधन के बाद सेवा गांव में मातम पसर गया। 


बता दें, गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा गांव निवासी गोपाल रविदास के 16 वर्षीय पुत्र सौरभ दास, पिछले 25 दिनों से मस्तिष्क बुखार से ग्रसित थे, जिसके इलाज को लेकर नवयुवक संघ के संयोजक सह समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ अग्रदूत की भूमिका में थे। लगभग एक माह के लंबे संघर्ष के बाद रविवार की सौरभ ने दम तोड़ दिया। 


वहीँ, सौरभ के निधन के बाद समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने सेवा गांव पहुंचकर परिजनों का दुख दर्द बाटते हुए उनका ढाढ़स बढ़ाया। श्री सिंह ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से इस मासूम की जान गई है। यूं तो मदद के लिए कुछ दलीय नेता व समाजसेवी आगे आये थे पर उनके द्वारा दिये गए योगदान मासूम को जीवन दान देने में नाकाफी साबित हुए। समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने दिवंगत सौरभ दास के परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया है।



Promo

Header Ads