Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : लॉक डाउन के बावजूद गिद्धेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) | प्रह्लाद कुमार : कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं इस संक्रमण से लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद भी सोमवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के गिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लॉक डाउन की  धज्जियां उड़ती नजर आई।

मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का  आगमन अहले सुबह से ही हो गया था। बिना मास्क लगाए श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे। इस दौरान ना तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था और ना वहां पर लोगों को कोई टोकने वाला मौजूद था।
जबकि प्रशासन के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना बंद की गई थी। इसके बावजूद भी सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। एक तरफ कोरोना वायरस के चलते सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया और मंदिरों में तालाबंदी की गई थी। इसके बावजूद भी स्थानीय क्षेत्र के श्रद्धालुओं की अहले सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ