【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लागू लॉक डाउन ने जहां गरीब-मजदूरों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं, भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क व साबुन का वितरण कर राहत प्रदान करने में जुटे हैं।
सोमवार को गिद्धौर के तीन विभिन्न टोले में लॉकडाउन के वजह से बेरोजगार हुए गरीब मजदूरों के बीच पिछले लॉकडाउन की तरह इस बार एक बार फिर राहत खाद्यान्न सामाग्री, साबुन व मास्क बांटी।
भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने कहा कि वैष्विक महामारी कोरोना ने करोड़ों लोगों को बेरोजगारी व भुखमरी की ओर धकेल दिया है। साथ ही लाखों लोगों की जान भी कोरोना की वजह से चली गयी।इस बुरे वक्त में हमारा मानवीय कर्तव्य बनता है कि एक दुसरे के प्रति सहयोग की भावना जगाते हुए जरूरतमंदों की सेवा करें।
मौके पर नूरदीन शिकारी, सुद्दीन शिकारी, नासिर शिकारी, टुनटुन खातून, जुमदली मियां, कारी खातून, चुटर मांझी, कैला मांझी, बालेसर सपेरा, सुनिन्दर सपेरा, कारू सपेरा, बबलू, भोला पासवान, मोइन अंसारी, गेनो ठठेरा आदि मौजूद रहे।