झाझा : चिकित्सा के क्षेत्र में शिवांगी ने लहराया परचम, रचा इतिहास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 23 मई 2021

झाझा : चिकित्सा के क्षेत्र में शिवांगी ने लहराया परचम, रचा इतिहास

 


Jhajha /  झाझा (न्यूज़ डेस्क) :-

जहां एक तरफ कोरोना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है तो वहीं बिहार के जमुई जिले की बेटी शिवांगी स्वरुप ने MBBS की पढ़ाई कर चिकित्सा के क्षेत्र में एक और नई मिसाल पेश कर जिलेवासियों को गौरवान्वित किया है।  शिवांगी जमुई जिले के झाझा की रहने वाली है और उनकी प्रारंभिक पढ़ाई जमुई से ही हुई है। पिता सुरेन्द्र कुमार सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने शिवांगी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दिया है। शिवांगी ने एमबीबीएस की पढ़ाई पुणा से की है और वर्तमान में वह पुणा मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित है। शिवांगी ने बताया कि  लोग ईश्वर के बाद डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हैं और मेरा यह मानना है कि यदि मैंने इस क्षेत्र को चुना है तो मैं इसमें पूरी ईमानदारी के साथ अपनी लगन और मेहनत से लोगों के लिए और देश के लिए कुछ बेहतर करूँ।इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगो के  दिया है।उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हिम्मत बनकर हर कदम पर मेरा साथ दिया। एक बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में मेरे पिता ने हर संभव प्रयास किया और आज उसी का परिणाम है कि मैं इस शिखर पर पहुंची हूं। उसकी इस सफलता से सुनील कुमार, सुरेश कुमार सहित पूरे परिवार व झाझा वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है ।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Jhajha, #Health, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -