Lakshmipur / लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क) :-
लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 131/21 में पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के आस्ता निवासी मुंशी हांसदा के मोटरसाइकिल छिनतई मामले में गंगटा थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी आयुष कुमार और सुनील सिंह उर्फ चप्पू सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि उक्त थाना कांड में पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व लक्ष्मीपुर थाना के पुलिस के सहयोग से आयुष कुमार के घर से लूटा हुआ मोबाइल और सुनील सिंह उर्फ चप्पू सिंह के घर से छीना हुआ मोटरसाइकिल बरामद किया। इसके पश्चात पुलिस ने दोनों के विरुद्ध खड़गपुर थाना में मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उक्त कांड में लुटे हुए अन्य सामानों की बरामदगी और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Lakshmipur, #Police, #GidhaurDotCom
Social Plugin