Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :-
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने सोमवार के दिन प्रखंड क्षेत्र में दो समुदाय किचन बिहार सरकार के द्वारा चल रहे विधायक ने प्लस टू उच्च विद्यालय गरही एवं सामुदायिक भवन में सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे । गरीब मजदूर निसहाय लोगों के लिए बिहार सरकार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा सामुदायिक किचन का शुभारंभ किया गया। श्री मांझी ने सामुदायिक किचन में खाना खा रहे लोगों से भी भोजन के गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अबतुल्य कुमार आर्य , अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा , हम जिला अध्यक्ष समरुद्दीन, पूर्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष महेश रावत, अनिल मांझी , सुनील मांझी, धर्मेंद्र मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे।
#Khaira, #Politics, #GidhaurDotCom