Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर कम हुई यात्रियों की चहलकदमी

 


Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- कोरोना लोगों को संक्रिमत करने के साथ-साथ रेलवे के राजस्व पर सेंध लगा रहा है। सरकारी प्रयास से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन स्पेशल बनकर तो हो रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के भय के गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर दिनों दिन यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से रेल यात्रियों की संख्या में कमी आई है। इसका सीधा असर टिकटों की बिक्री पर पड़ रहा है। रेलकर्मियों ने बताया कि कोरोना के कहर कारण यात्रियों का आना जाना कम हुआ है। इससे पैसेंजर ट्रेन पूरी तरह से सीमित यात्री ही नजर आ रहे हैं। टिकट कॉन्ट्रर के कर्मी ने बताया पैसेंजर ट्रेनों के संचालन शुरू होने के बाद रोजाना आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ था, जिससे रोजाना दो सौ से अधिक टिकटों की बिक्री होती थी। लेकिन कुछ दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से टिकटों की बिक्री कम हो गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ