खैरा/जमुई : प्रखंड क्षेत्र के जीतझिगोई पंचायत के वार्ड नंबर 3 में सरकार के द्वारा सात निश्चय योजना के तहत बने घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नल जल योजना की पानी टंकी आंधी-बारिश में धराशाई हो गई। इस वार्ड में महादलित एवं मुस्लिम परिवार के लोग लगभग डेढ़ सौ घरों तक शुद्ध पेयजल के लिए नल लिए हुए हैं।
सोमवार को आये तेज आंधी-बारिश में पानी टंकी नीचे गिर कर चकनाचूर हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत के मुखिया नंदलाल रविदास एवं वार्ड सदस्य मोहम्मद जबीर की मिलीभगत से योजना को धरातल पर उतारी गई। लेकिन पानी टंकी तेज बारिश एवं आंधी में धराशाई हो गई। इससे वहां के ग्रामीणों में मुखिया एवं वार्ड सदस्य के विरोध में भारी आक्रोश है।
इस मौके पर शंभू मांझी, दया राम मांझी, किशोरी मांझी, उस्मान मियां, जितेंद्र दास, राजू रविदास, उमेश रावत सहित कई लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।
Social Plugin