अलीगंज : रोक के बावजूद दबंगो द्वारा गैरमजरूआ जमीन पर जबरन बनाया जा रहा मकान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 4 मई 2021

अलीगंज : रोक के बावजूद दबंगो द्वारा गैरमजरूआ जमीन पर जबरन बनाया जा रहा मकान

अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत के मगरोहर गांव में एसडीओ के आदेश के बावजूद भी दबंगो द्वारा आम गरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर जबरन मकान बनाया जा रहा है। ग्रामीण मनोज महतो,भुटाली साह,जगदीश मांझी सहित दर्जनो ग्रामीणों ने बताया कि गांव में खाता 52खेसरा 174 रकवा 82 डिसमील आम गरमजरूआ जमीन को दबंगो के द्वारा कब्जा कर घेराबंदी किया जा रहा है।
उस पर रोक बाद भी जबरन मकान बनाया जा रहा है। जबकि अंचलाधिकारी अरविंद कुमार द्वारा सभी अतिक्रमणकारियो को तीसरी नोटिस जारी कर सरकारी भूमापक से जमीन की मापी के बाद भी दबंग रामाशीष विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों को खाली करने का नोटिस जारी किया था।लेकिन फिर भी जबरन मकान बनाया जा रहा है।स्थानीय पुलिस के द्वारा मना करने के बाद भी वे लोगों के द्वारा काम किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि रोक के आदेश के बावजूद भी आम गरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा है। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ नोटिस देकर खाली करने का अंतिम नोटिस तामिल करा दिया गया है। जल्द ही उक्त जमीन को दबंगो से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Post Top Ad -