गिद्धौर : महामारी मुक्त भारत के लिए एक दिवसीय मौन उपवास सम्पन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 2 मई 2021

गिद्धौर : महामारी मुक्त भारत के लिए एक दिवसीय मौन उपवास सम्पन्न


Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा गांधी शांति अभियान के पहल पर विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर संस्था मुख्यालय चंद्रशेखर नगर में लोकतांत्रिक नागरिक जीवन अधिकार सत्याग्रह के तहत महामारी मुक्त भारत के लिए 1 दिन का मौन उपवास रखा गया। मौन उपवास कार्यक्रम के पश्चात मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावानंद जी ने कहा कि जब-जब भारत में प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित आपदा आई है। यहां के लोग मानव के कल्याण के लिए उपवास, जन जागृति एवं सत्याग्रह जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।और इसका सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का दूसरा लहर जनजीवन को काफी प्रभावित कर रहा है। परंतु इससे डरने की जरूरत नहीं है। हम जागरूक और सावधान रहकर इससे मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने इससे निबटने के लिए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने बार-बार हाथों को धोने, कोरोना का वैक्सीन लेने, भीड़भाड़ से बचने एवं घर पर सुरक्षित रहने को बहुत जरूरी बताया।साथ ही इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों को मदद करने के लिए स्वयंसेवकों से आगे आने की अपील की। 
उपवास रखने वाले में संस्था के सचिव भावानंद जी के अलावे संस्था के स्वास्थ्य समन्वयक उपेंद्र यादव,कपिल देव यादव, गोपी कुमार एवं कृष्णदेव मंडल आदि संस्था कर्मियों के अलावे चंद्रशेखर नगर के कई ग्रामीण एवं युवा उपस्थित थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad