अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui) | चंद्रशेखर सिंह : कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से जहां पूरा देश तबाह है, वहीं उससे बचाव के लिए दो बार बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा लाकॅडाउन (Lockdown) लागू किया गया है। लेकिन फिर भी संक्रमितो की संख्या प्रति दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने अलीगंज प्रखंड स्थित सोनखार हाईस्कूल केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज़ लेकर लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कुछ लोग वैकसीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रम फैला रहे है।
इसलिए इस भ्रम न रहकर 18 वर्ष उम्र से लेकर उसके ऊपर वाले सभी लोग इस विपदा की घड़ी में एक दुसरे को सतर्क व सावधान रहने के लिए प्रेरित करें। सरकार के द्वारा जारी किये गये कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन करते हुए वैक्सीन जरूर लें और दूसरों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें। सभी लोग वैक्सीन लेकर सुरक्षित हो सकेंगे।
मौके पर चंद्रशेखर आजाद, रविशंकर सिंह, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने भी वैक्सीन लेकर लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि भ्रम दूर कर सभी वैक्सीन जरूर लें।
Social Plugin