गिद्धौर : दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में WHO की टीम द्वारा हायपरटेंशन प्रोग्राम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

गिद्धौर : दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में WHO की टीम द्वारा हायपरटेंशन प्रोग्राम आयोजित

 


【 News Desk | अभिषेक कुमार झा 】:-

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हायपरटेंशन को लेकर चलाए जा रहे अभियान को गति देने के लिए गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्यकर्मियों के बीच कार्यशाला आयोजित की गई।  डब्ल्यूएचओ के इस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए  समन्वयक शेखर कपूर ने बताया कि दैनिक दिनचर्या में हाइपरटेंशन अजनके दौर में आम हो गई है। ब्लड प्रेशर की बीमारी के कोई लक्षण सामने न आने के कारण व्यक्ति कब इसकी चपेट में आ जाता है, पता नहीं चलता परिणामस्वरूप व्यक्ति लकवा, हार्टअटैक, के जद में आ जाता है। 

 उन्होंने बताया कि डब्ल्यू एच ओ के इस प्रोग्राम को जमुई जिले के विभिन्न प्रखण्डों में क्रियान्वित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, इसको लेकर गिद्धौर सीएचसी में भी डब्ल्यूएचओ के इस प्रोग्राम की जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों के बीच दी गई है। इसके साथ ही गिद्धौर सीएचसी के ओपीडी में आने वाले 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले मरीजों का सर्वप्रथम ब्लड प्रेशर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उच्च रक्तचाप वाले मरीजों को चिन्हित कर इसे नियंत्रित रखने के दिशा में परामर्श दिए जाएंगे।

इधर, डब्ल्यूएचओ के इस प्रोग्राम में गिद्धौर सीएचसी के दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -