गिद्धौर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 330 वरिष्ठ नागरिकों का हुआ टीकाकरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 1 April 2021

गिद्धौर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 330 वरिष्ठ नागरिकों का हुआ टीकाकरण

 Gidhaur News / गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :-

गिद्धौर प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों के बचाव के लिए 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव को ले टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के देखरेख में संबंधित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों को कोविड का पहला एवं दूसरा डोज दिया जा रहा है।


निर्धारित टीकाकरण में गुरुवार को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 60 लोगों को कोविड 19 का टीका दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य उपकेंद्र कोल्हुआ में 80, रतनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में 100, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सेवा में 50 एवं गेरुआडीह में 40 ग्रामीण महिला पुरुषों को कोविड 19 का टिका संबंधित एनएम स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हेल्थ कोर्डिनेटर के देखरेख में दिया गया। बताते चलें कि सभी स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त एवं उपकेंद्र से 330 लोगों का टीकाकरण किया गया।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Gidhaur,  #CoronaVirus, #GidhaurDotCom

Post Top Ad