गिद्धौर BRC के चपरासी ने घर में घुसकर बालिका से की मारपीट , कपड़े फाड़े - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

गिद्धौर BRC के चपरासी ने घर में घुसकर बालिका से की मारपीट , कपड़े फाड़े

【News Desk | Abhishek Kr. Jha】 :-

 प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत  निवासी मुकुन्द रावत ने गिद्धौर बीआरसी में कार्यरत चपरासी पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाते हुए गिद्धौर थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है । आवेदन के अनुसार , गुरुवार की सुबह अरविंद राम के पुत्र राकेश कुमार एवं पत्नी आशा देवी ने घर में घुसकर मुकुंद रावत के पुत्री काजल कुमारी और कोमल कुमारी के साथ बेवजह मारपीट कर अभद्रता दिखाते हुए गाली-गलौज किया।


इसके बाद राकेश कुमार के साथ आई उनकी मां आशा देवी ने आवेदक के पुत्री काजल कुमारी के कलाई पर दांत काट, कोमल कुमारी के कपड़े भी फाड़े।  आवेदक मुकुंद रावत ने बताया कि गिद्धौर बीआरसी कार्यालय में कार्यरत चपरासी अरविंद राम इस तरह के घटना को कई बार अंजाम दे चुका है । आवेदक  मुकुंद रावत में इसकी शिकायत गिद्धौर थानाध्यक्ष से लिखित रूप में करते हुए, इस दिशा में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Post Top Ad -