Aliganj/अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के बेगवा गांव मे एक दबंग प्रवृति के द्वारा सार्वजनिक रास्ते मे वर्षो पूर्व सरकारी स्तर से किया गया ईट सोलिंग को उखाड़ कर दिये जाने की लिखित आवेदन देकर चंद्रदीप थाना मे किया गया है। बेगवा गांव निवासी रंजीत सिंह जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही जयहिन्दर सिंह,नीरज सिंह के द्वारा गांव सार्वजनिक रास्ते मे वर्षो पूर्व सरकारी स्तर से कराया गया ईट सोलिंग को उखाड़कर शौचालय की टंकी बनाया जा रहा है। मना करने पर उल्टे गाली गलौज कर हथियार का भय दिखाकर जान मारने की धमकी देता है। पीडित ने बताया कि उस रास्ते से मेरा आने जाने का मुख्य गली है। टंकी बन जाने से वाहन नही जा सकेगा। इसलिए गली छोड शौचालय बनाने की बात पर भडक गया। मना करने पर उल्टे गाली गलौज जबरन ईट सोलिंग को उखाड़ दिया है। पीडित रंजीत ने बताया कि वे लोग काफी दबंग व साइबर क्राइम मे मोबाइल से लोगों को अपना शिकार बनाता है। वह जबरन गली में शौचालय की टंकी बनाना चाहता है। थाना में लिखित आवेदन देकर सार्वजनिक रास्ते मे अखाडे जा रहे ईंट सोलिग पर रोक लगाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ