ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग : गिद्धौर-महुली मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, स्थिति गंभीर

 Gidhaur/न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा)  :-

 गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग स्थित महुली पेट्रोल पम्प मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर पड़े दोनों युवक  ◆ gidhaur.com

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात्रि लगभग पौने नौ बजे महुली स्थित पेट्रोल पंप मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार दो युवक जख्मी अवस्था में पाए गए।  घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है । वहीं, मामले की सूचना लगते ही आसपास के ग्रामीणों ने गिद्धौर पुलिस को घटना की सूचना दी।  तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचे गिद्धौर पुलिस ने दोनों युवक को एंबुलेंस से उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वहीं, घटनास्थल पर दुर्घटग्रस्त पड़े मोटरसाइकिल को गिद्धौर पुलिस थाना ले आयी है। इधर, इस दुर्घटना में घायल दोनों युवकों की स्थिति नाजुक बताई जाती है। कथित तौर पर दोनों युवकों की शिनाख्त कटौना निवासी श्री मांझी व डाढ़ा गांव निवासी रोहित के रूप में हुई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ