Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने कोरोना का टीका लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर प्रखंड के 12 अलग-अलग केंद्रों पर टीकाकरण का काम बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा गुरुवार से 45 आयु वर्ग के लोगों को दिया जाने लगा है. ऐसे में जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है वह सब अलग-अलग टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोनावायरस का टीका ले सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विद्यालय प्रधान को भी टीका करण में शामिल होने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर पूर्व में वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें भी लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में और भी बड़े स्तर पर टीकाकरण को लेकर केंद्र बनाए जाएंगे तथा बड़े पैमाने पर लोगों को टीका लगाया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग संकुल के करीब 15 से अधिक शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ कोरोना का टीका लगाया.
0 टिप्पणियाँ