गिद्धौर : बंधौरा के अनुष्ठान स्थल पर ट्रांसफर्मर जलने से बिजली बाधित, परेशान रहे श्रद्धालु - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

गिद्धौर : बंधौरा के अनुष्ठान स्थल पर ट्रांसफर्मर जलने से बिजली बाधित, परेशान रहे श्रद्धालु

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत बंधौरा गांव में चल रहे दस दिवसीय अनुष्ठान स्थल पर शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण यज्ञ स्थल पर अंधेरा छा गया। 

जलता हुआ ट्रांसफरमर
जानकारी के अनुसार , एफसीआई गोदाम के पास लगे ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण जल जाने से यज्ञ स्थल पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई , जिससे अनुष्ठान स्थल पर अंधेरा छा गया। इस दौरान स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं में होचपोच की स्थिति बनी रही। तकरीबन 1 घण्टे तक बाधित रहे बिजली और इस शार्ट सर्किट की घटना में किसी भी तरह के हताहत की सूचना नहीं है।
 इधर, समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग की कोई भी टीम यज्ञ स्थल पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर मरम्मत करण को लेकर नजर नहीं आए, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखी गई, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ स्थल पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की गई ।

Post Top Ad -