Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर अंचल गार्ड के साथ ₹20000 के ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक जमुई पुरानी बाजार में उनका खाता था। दिनांक 18 जनवरी 2021 को गिद्धौर के बनझुलिया मिनी ब्रांच शाखा से ₹10000 की निकासी उन्होंने की थी। उसके बाद दो अलग-अलग तारीखों में 10-10 हजार रुपये की निकासी ठगों द्वारा कर ली गई।
अंचल गार्ड सत्यदेव राय |
अंचल गार्ड सत्यदेव राय ने बताया कि पैसा निकासी को लेकर किसी भी प्रकार का मैसेज मोबाइल पर भी प्राप्त नहीं हुआ। पासबुक अपडेट कराने के बाद यह मामला उनके संज्ञान में आया है। गार्ड श्री राय ने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि के बाद एक भी रुपए की निकासी उनके द्वारा उनके खाते से नहीं की गई है, जबकि निकासी तिथि के बाद उनके खाते से 28 फरवरी 2021 को ₹10000/- एवं 7 मार्च को भी ₹10000/- की निकासी की गई। इसकी जानकारी उन्हें पासबुक अपडेट कराने के बाद हुई है। गार्ड सत्यदेव राय ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र बनझुलिया शाखा से ही उनके पैसे की निकासी हुई है । उन्होंने थानाध्यक्ष गिद्धौर के नाम लिखित आवेदन प्रेषित कर इस दिशा में उचित कानूनी अनुसंधान की मांग की है। वहीँ, समाचार लिखे जाने तक गार्ड सत्यदेव राय का उक्त आवेदन गिद्धौर थाने में प्राप्त नहीं हुआ है।
0 टिप्पणियाँ