ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने किया चांद का दीदार, रमजान की तैयारियां शुरू

 [न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

माह -ए-रमजान का पवित्र माह के चांद नजर आने पर गिद्धौर के मुस्लिम धर्मविलबियों ने  मंगलवार की देर सन्ध्या से रोजा शुरू कर दिया है। वहीं, मंगलवार को चांद नजर आने पर रमजान बुधवार से शुरु होगा। रमजान को लेकर गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियाँ भी शुरू कर दी है। गिद्धौर स्थित जमा मस्जिद के ईमाम मो. नाज़िम हुसैन ने बताया कि माह-ए- रमज़ान में रोजा रखकर इंसानियत की रक्षा के लिए खुदा की इबादत की जाती है। उन्होंने माहे रमजान का रोजा रखने एवं हर मुसलमान को क़ुरान और नामाज की तिलावत करना जरुरी बताया।  उन्होंने कहा कि इस महीने में तीन अशरे होते है जो दस दस दिन के होते है। मस्जिद के ईमाम ने इस पाक महीने को बड़ा मोकद्दस और आला बताया है। उन्होंने बताया कि इस महीने सेहरी और इफ्तार खाने के दो वक्त होते है। रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है। इस माह में अल्लाह अपने बदों को बेहिंतहा नेमतो से नवाजता है। इसी पाक महीने में अल्लाह ने कुरान पाक नाजिल फरमाया।


इधर, युवा समाजसेवी मो. शाहिद,  मो. जाकिर खान, मो. इस्लामी, भोजपुरी गायक मुमताज दीवाना, मो. सद्दाम,  मो. असगर इत्यादि ने गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए इस माह में अधिक से अधिक इबादत करने और रोजा का एहतेराम करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ