【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा कार्यालय वेश्म में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु परामर्श और सुझाव के लिए वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में जमुई जिले में कोविड-19 से संक्रमण की स्थिति से विधायकों एवं उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बताएं कि जमुई जिले में अब तक लगभग 1,06,000 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण के क्षेत्र में जमुई जिला को वर्तमान में छठा स्थान प्राप्त है। प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार टीकाकरण की उपलब्धि को बढ़ाने की पुरजोर कार्य की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी गणमान्य को बताया कि कोविड-19 का टेस्ट भी लक्ष्य के अनुरूप हो रहा है, एवं जिला अंतर्गत बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर सदर अस्पताल एवं महुलीगढ़ गिद्धौर में जीएनएम एवं पैरामेडिकल स्कूल के छात्रावास में आवश्यक उपकरण सहित सभी व्यवस्था की जा चुकी है। बैठक में उपस्थित विधायक के द्वारा सुझाव दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में मास्क वितरण कराया जाए , इसके आलोक में जिला अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का वितरण एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु माइकिंग कराई जाए।
बैठक में सिकन्दरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन जमुई डॉ. विनय कुमार शर्मा, डीपीएम सुधांशु लाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ